2008-05-13 16:06:13

चीन के स्छ्वान प्रांत में आए भूकंप से 9219 लोगों की मृत्युः चीन सरकार द्वारा पूरी गति से राहत कार्य जारी

चीनी नागरिक मामला मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 13 मई को 7 बजे तक दक्षिण पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में आए भूकंप से स्छवान और कानसू आदि 8 प्रांतों में 9219 लोगों की मृत्यु हुई और 5 लाख से ज्यादा मकान नष्ट हुए हैं।

पेइचिंग समय के अनुसार 12 मई को 14 बज कर 28 मिनट पर दक्षिण पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने शीघ्र ही महत्वपूर्ण आदेश दिया कि शीघ्र ही घायलों का बचाव किया जाए और विपदा ग्रस्त क्षेत्रों की जनता की जान की सुरक्षा की गारंटी की जाए। चीनी राज्य-परिषद ने प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ के नेतृत्व वाली कमांडिंग पोस्ट स्थापित की  । चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ अब स्छवान प्रांत में विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य का संचालन कर रहे हैं।

13 मई को 6 बजे तक चीनी जन मुक्ति सेना और पुलिस टुकड़ियों के 16760 सैनिक व पुलिसकर्मी विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे हैं और अन्य 34000 से अधिक अफसर व सैनिक रास्ते में हैं। चीनी राजकीय भूकंप के राहत दल ने भी वहां पर राहत कार्य शुरू किया है। (ललिता)