पेइचिंग समयानुसार 12 तारीख 14बजकर 28मिनट पर दक्षिण पश्चिमी चीन के स्छवान प्रांत के वन छवान काउंटी में रिक्टर पैमाने पर 7.8 डिग्री वाला भूकंप आया ।चीन के दसेक प्रांतों व केंद्रीय प्रत्यक्ष प्रशासित शहरों में झटके महसूस किये गये ।चीनी नागरिक कल्याण मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक 13 तारीख की सुबह तक चीन के स्वछान ,कानसू ,शानशी समेत 8 प्रांतों व केंद्रीय प्रत्यक्ष प्रशासित शहरों में 9219 व्यक्ति मारे गये और लगभग 5लाख मकान ध्यस्य हुए ।अब चीन सरकार बचाव व राहत कार्य करने की पूरी कोशिश कर रही है ।
इस जबरदस्त भूंकप का केंद्र वन छ्वान काउंटी स्छवान प्रांत की राजधानी चन तू शहर से 100 से अधिक किलोमीटर दूर है ,जिस की जनसंख्या 1लाख 10हजार है ।भूकंप पैदा होने के बाद चीनी राजकीय भूंकप ब्यूरो के प्रवक्ता चांग होंग वेइ ने संवाददाताओं को इस भूकंप की स्थिति से अवगत कराया ।उन्होंने कहा ,इस भूकंप की तीव्रता बडी है और इस से व्यापाक इलाके प्रभावित हुए।चीन के निंग शा ,कांसू ,छिंग हाई ,शानशी समेत अनेक प्रांतों में झटके महसूस किये गये ।
भूकंप होने के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ ने संबंधित विभागों को यथाशीघ्र ही घायलों को बचाने व क्षतिग्रस्त क्षेत्रों की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया ।चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने तुरंत क्षतिग्रस्त क्षेत्र पहुंचकर बचाव व राहत कार्य की कमान संभाल ली है ।
पीडित क्षेत्र पहुंचने के बाद श्री वन चा पाओ ने बचाव व राहत कार्य संभालने वाली सेना से सभी कठिनाइयां दूर कर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त क्षेत्र पहुंचने की भरसक कोशिश करने की मांग की ।उन्होंने बताया ,पहला काम लोगों को बचाना है । बचाव कार्य के मुख्य इलाके भूकंप के केंद्र में स्थित क्षेत्र , गंभीर रूप से पीडित क्षेत्र और संपर्क ठप्प होने वाले क्षेत्र हैं ।सेना को उन क्षेत्रों में पहुंचने की भरसक कोशिश करना चाहिए ।एक सैकेंड जल्दी पहुंचकर किसी न किसी व्यक्ति की जान बचायी जा सकेगगी ।
श्री वन चा पाओ ने अस्पताल व स्कूल जाकर पीडित लोगों को देखा ।उन्होंने कहा कि बचाव कार्य में अगर थोडी सी आशा मौजूद है , सौ प्रतिशत कोशिश की जाएगी ।
12 तारीख की रात चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति ने आपात बैठक बुलाकर बचाव व राहत कार्य का इंतजाम किया ।बैठक में अनुरोध किया गया कि सेना व चिकित्सक टीम घायलों को बचाने के लिए यथाशीघ्र ही पीडित क्षेत्र पहुंचे ।पीडित क्षेत्रों में खाद्य ,पेयजल ,दवा ,व तंबू जैसी राहत सामग्रियां पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाए और यथाशीघ्र ही यातायात ,दूर संचार ,बिजली व जल की सप्लाई की बहाली की जाए।
अब चीनी जन मुक्ति सेना व सशस्त्र पुलिस बल के लगभग 20हजार सैनिक क्षतिग्रस्त इलाके पहुंचकर बचाव का काम कर रहे हैं ।अधिक जवान बचाव करने के रास्ते पर हैं ।चीनी राजकीय भूंकप बचाव टीम भी क्षतिग्रस्त इलाके पहुंची है ।चीनी नागरिक कल्याण मंत्रालय और वित्त मंत्रालय ने स्छवांग प्रांत को 20करोड य्वान की आपात राहत पूंजी का वितरण किया है ।स्छवान प्रांत की रेत क्रोस संघ ने 13 तारीख के तडके पहले जत्थे वाली राहत सामग्रियां भूकंप के केंद्रीय क्षेत्र भेजी है ।स्छवांग प्रांत के रेत क्रोस संघ की उपाध्यक्ष चांग प ने बताया ,हमारी सामग्रियां भूकंप में सब से गंभीत रूप से प्रभावित वन छ्वांग भेजी जा रही हैं ।वहां जाने का रास्ता अब बाधित हुआ है ,पर हम वहां पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगे ।हम ने चीनी रेत क्रोस ,अंतरराष्ट्रीय असोसिएशन ,हांग कांग व मकाओ के रेत क्रोस संघ व अन्य प्रांतों के रेत क्रोस संघों से आपात राहत की अपील की है ।अब तीस लाख य्वान की राहत आ चुकी है ।
इब चीन के विभिन्न जगत बचाव व राहत कार्य के लिए अपना अपना योगदान कर रहे हैं । चीनी गरीबी राहत कोष समेत कुछ संगठनों ने आपात चंदा देने की अपील की ।अनेक कंपनियां चंदा दे रही हैं । चीनी क्वो मिन तान पार्टी की केंद्रीय क्मेटी ने 12 तारीख को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी को संदेश भेजकर इस आपदा पर संवेदना व्यक्त की ।चीन के हांग कांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र ने यथासंभव मदद देने की बात कही ।