2008-05-13 10:10:10

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी ने भूकंप राहत कार्य का चतुर्मुखी प्रबंध किया

12 मई की रात को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी ने एक सभा बुलाकर भूकंप राहत कार्य का चतुर्मुखी प्रबंध किया।

सभा में दक्षिण पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में हुए भूकंप के बारे में संबंधित विभागों की रिपोर्टें सुनी गई और बलपूर्वक कहा गया है कि विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के विभिन्न स्तरों की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटियों, सरकारों व संबंधित विभागों को शीघ्र ही घायलों का बचाव करना चाहिए, ग्रस्तों की जीवन सुरक्षा की गारंटी करनी चाहिए और क्षति न्युनतम हद तक कम करने के लिए भरसक कोशिश करनी चाहिए।

सभी में कहा गया है कि यह चाहिए कि शीघ्र ही  विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में घायलों बचाने के लिए सैनिकों व चिकित्सा व्यक्तियों को भेजे और ग्रस्तों को राहत सामग्री दे। (ललिता)