2008-05-12 19:22:14

दक्षिण पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत के वनछ्वान में 7.8 तीव्रता वाला भूकंप आया राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने महत्वपूर्ण आदेश दिया

पेइचिंग समय के अनुसार 12 तारीख को 14 बज कर 28 मिनट पर दक्षिण पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में 7.8 तीव्रता वाला भूकंप आया , भूकम्प के झटके चीन के निंगशा, छिंगहाई कानसू, हनान, शानशी, शानतुंग, युन्नान, हूनान, हूपेई, शांगहाई और छुंगछिंग आदि दस से ज्यादा प्रांतों व शहरों में महसूस होने पड़े । अब तक भूकंप से पांच व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अब हताहतों की संख्या का पता लगाया जा रहा है ।

भूकंप के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने शीघ्र ही महत्वपूर्ण आदेश दिया कि शीघ्र ही घायलों का बचाव किया जाए, विपदा ग्रस्त क्षेत्रों की जनता की जान की सुरक्षा की गारंटी की जाए । चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ तुरंत ही विपदा पीड़ित क्षेत्र के लिये रवाना हुए हैं । स्छ्वान की राजधानी छंङतु में तैनात चीनी जन मुक्ति सेना राहत कार्य के लिए मुस्तैद हुई है । चीनी सेना के फौरी घटना निपटारा कार्यालय के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप के बाद चीनी सेना के जनरल स्टाफ़ ने शीघ्र ही आपात व्यवस्था लागू की है।

इस के अलावा, चीनी नागरिक मामला मंत्रालय ने राहत कार्य दल को विपदा ग्रस्त क्षेत्र में भेजा है, और इसी दिन 16 बजे नागरिक मामला मंत्रालय ने स्छ्वान के विपदा पीड़ित क्षेत्रों को आपात तौर पर पांच हज़ार तंबू पहुंचाने की कोशिश की है।

वर्तमान में भूकंप के कारण पेइचिंग से छंतु, छुंगछिंग और शिआन तक की हवाई उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं और छंङ तु हवाई अड्डा अस्थाई तौर पर बंद किया गया है।

चीनी राज्य परिषद के त्रिघाटी निर्माण समिति के कार्यालय के प्रवक्ता श्री थोंग छुंगदह ने कहा कि भूकंप का त्रिघाटी बांध पर प्रभाव नहीं पड़ा है।

अन्य रिपोर्ट के अनुसार 12 तारीख की दोपहर बाद दो बजकर 35 मिनट पर पेइचिंग के थोंगचो क्षेत्र में 3.9 तीव्रता वाला भूकंप आया । वर्ष 2008 ऑलंपिक खेल समारोह की प्रमुख व्यायामशाला"बर्ड्स नेस्ट" पर भी भूकंप का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है । (श्याओ थांग)