भूकंप के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने शीघ्र ही महत्वपूर्ण आदेश दिया कि शीघ्र ही घायलों का बचाव किया जाए, विपदा ग्रस्त क्षेत्रों की जनता की जान की सुरक्षा की गारंटी की जाए । चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ राहत कार्य के लिए विपदा पीड़ित क्षेत्र जा रहे हैं । स्छ्वान की राजधानी छंङतु में तैनात चीनी जन मुक्ति सेना राहत कार्य के लिए मुस्तैद हई है । चीनी सेना के फौरी घटना निपटारा कार्यालय के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप के बाद चीनी सेना के जनरल स्टाफ़ ने शीघ्र ही आपात व्यवस्था लागू की है।
इस के अलावा, चीनी नागरिक मामला मंत्रालय ने राहत कार्य दल को विपदा ग्रस्त क्षेत्र में भेजा है, और इसी दिन 16 बजे नागरिक मामला मंत्रालय ने स्छ्वान के विपदा पीड़ित क्षेत्र को आपात तौर पर पांच हज़ार तंबू पहुंचाने की कोशिश की है।(श्याओ थांग)