चीन के 100 से अधिक प्रसिद्ध कलाकारों ने 11 मई को पेइचिंग में दुनिया के विभिन्न देशों के कलाकारों के नाम एक खुला पत्र भेजा, जिस में उन्हें पेइचिंग ऑलंपियाड के भव्य सांस्कृतिक कार्यवाहियों में भाग लेने पर आमंत्रित किया गया।
पत्र में कहा गया कि ऑलंपियाड के दौरान पेइचिंग ने दुनिया के लिये थियेटर , बेले , आधुनिक नृत्य , औपरा और अभौतिक सांस्कृतिक विरासतों की प्रदर्शनी , आधुनिक कला प्रदर्शनी जैसे नाना प्रकार वाले कलात्मक तौर तरीके तैयार कर रखे हैं , जिस से सारी दुनिया को आधुनिक चीनी कलात्मक आविष्कारों के परिणामों व रंगारंग चीनी श्रेष्ठ परम्परागत संस्कृतियों को प्रदर्शित किया जायेगा ।
पत्र में यह भी कहा गया कि इन कार्यवाहियों के जरिये चीन दुनिया के विभिन्न देशों व जातियों को आपसी समझ बढ़ाने वाला सांस्कृतिक व कलात्मक मंच तैयार करेगा और पेइचिंग ऑलंपियाड के एक दुनिया एक सपना की सुन्दर कामना पहुचायेगा ।(रूपा)