तिब्बती औषधि का इतिहास 2300 से ज्यादा वर्ष पूराना है । परम्परागत तिब्बती औषधि में वैज्ञानिक व तकनीकी स्तर नीचा है और तिब्बती औषधि उत्पादक कारोबारों के साज सामान व उत्पादन कला पिछड़ा है, जिन से तिब्बती औषधि का विकास बाधित हो गया । ऐसी स्थिति को ध्यान में रखकर इधर के वर्षों में तिब्बत ने हर वर्ष तिब्बती औषधि कारोबारों के तकनीकी नवीकरण व सुधार में ज्यादा पूंजी लगायी । तिब्बती औषधि के उत्पादन व प्रबंधन कदम ब कदम मानकीकरण हो गए ।
इस के अलावा, संबंधित विभागों ने विशेषज्ञों को आमंत्रित कर कई हज़ार तिब्बती जड़ी बुटियों के नामों, किस्मों, तत्वों तथा असरों का विश्लेषण किया, जिस से तिब्बती औषधि का उत्पादन मानकीकरण व वैज्ञानिकीकरण रास्ते पर चल निकल । (श्याओ थांग)