2008-05-11 17:14:09

श्री यांग जेइ छी ने कहा कि श्री हू चिन थाओ ने जापान यात्रा के दौरान उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कीं

चीनी विदेश मंत्री श्री यांग चेइ छी ने 10 मई को कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ की जापान यात्रा से चीन-जापान रणनीतिक व आपसी रियायती संबंध की नयी स्थिति तैयार हुई है और संतोषजनक सफलता मिली है।

श्री हू चिन थाओ के साथ यात्रा पर गये श्री यांग जेइ छी ने स्वदेश लौटने के विशेष विमान पर मीडिया के साथ साक्षात्कार में कहा कि मौजूदा जापान यात्रा पिछले 10 सालों में किसी चीनी राष्ट्राध्यक्ष की पहली यात्रा है। यात्रा के दौरान उल्लेखनीय प्रगति मिली है और निश्चित लक्ष्य साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री हू चिन थाओ की मौजूदा यात्रा से चीन-जापान संबंध आगे बढ़ाने की दिशा स्पष्ट की गयी है और आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्रों में लाभदायक सहयोग गहरा किया गया है तथा क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों में दोनों की सहमतियों का विस्तार किया गया है।(रूपा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040