2008-05-10 18:35:29

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ जापान की यात्रा समाप्त करके स्वदेश वापस लौटे

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ जापान के पांच दिवसीय राजकीय यात्रा समाप्त करके 10 तारीख के तीसरे पहर ओसाका से स्वदेश के लिए रवाना हुए।

जापान यात्रा के दौरान, श्री हू चिन थाओ ने राजा अकिहिटो द्वारा उन के स्वागत में आयोजित रस्म में भाग लिया और प्रधान मंत्री फुकूदा यासुओ के साथ वार्ता की। दोनों पक्षों ने चीन व जापान के बीच चौथे राजनीतिक दस्तावेज यानी चीन व जापान के बीच रणनीतिक व आपसी उदारता वाले संबंधों को चतुर्मुखी रूप से आगे विकसित करने के संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किये। श्री हू चिन थाओ ने जापानी वासेदा विश्वविद्यालय में भाषण भी दिया और चीन के रूपांतरण व खुलेपन की नीति के लागू होने के पिछले 30 वर्षों में की गयी प्रक्रिया और प्राप्त हुई भारी उपलब्धियों का सिंहावलोकन किया और बताया कि चीन व जापान नये इतिहास की शुरुआत में खड़े हैं और आगे विकास के नये मौके का सामना कर रहे हैं।

इस के अलावा, श्री हू चिन थाओ ने श्री फुकूदा यासुओ के साथ चीन व जापान के युवाओं के मैत्रीपूर्ण आदान प्रदान वर्ष की उद्घाटन रस्म में भाग लिया और जापानी संसद के दोनों सदनों के अध्यक्षों, प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं और चीन व जापान की मैत्री के लिए योगदान प्रदान करने वाले स्वर्गीय राजनीतिज्ञों के मित्रों व परिवारजनों के साथ स्नेहपूर्ण बातचीत की। (श्याओयांग)