2008-05-10 17:11:59

श्री हू चिन थाओ ने जापान के नेरा प्रिफेक्चर के प्रधान श्री शोको अराई और नेरा शहर के मेयर श्री अकिरा फुजिवारा के साथ मुलाकात की

जापान की राजकीय यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 10 मई को सुबह ओसाका से जापान का प्राचीन शहर नेरा पहुंचकर जापान की वासंती यात्रा जारी रखी। 10 मई को श्री हू चिन थाओ ने नेरा में नेरा प्रिफेक्चर के प्रधान श्री शोको अराई और नेरा शहर के मेयर श्री अकिरा फुजिवारा के साथ मुलाकात की।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि नेरा जापान का प्रसिद्ध प्राचीन शहर है और इस की संस्कृति भी बहुत पुरानी है। होरीयुजी मंदिर और टोशॉटदाईजी मंदिर चीन और जापान के बीच लम्बे मैत्रिपूर्ण इतिहास का अहम साक्षी हैं और देशों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का महत्वपूर्ण प्रतीक भी है। लम्बे समय तक नेरा के विभिन्न जगतों के दोस्तों ने मैत्री पंरपरा जारी रखते हुए चीन के साथ आदान-प्रदान किया, जिससे चीन जापान संबंध के विकास के लिए सकारात्मक भूमिका निभाई गई है। वर्तमान में चीन जापान संबंध के विकास की स्थिति बेहतर है, जिससे दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय आदान-प्रदान करने, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढाने के लिए और ज्यादा लाभदायक स्थिति प्रदान की जाएगी।

श्री शोको अराई और श्री अकिरा फुजिवारा ने नेरा की यात्रा करने के लिए श्री हू चिन थाओ का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने जापान और चीन की समृद्धि और दोनों देशों की जनता के बीच मैत्री की शुभकामनाएं कीं। उन्होंने पेइचिंग ऑलंपियाड में सफलता प्राप्त करने की भी हार्दिक कामना की ।

उसी दिन सुबह श्री हू चिन थाओ ने नेरा में विश्व सांस्कृतिक अवशेष में शामिल हुए होरीयुजी और टोशॉटदाईजी मंदिरों का भी दर्शन किया ।

(वनिता)