2008-05-10 16:45:54

पेइचिंग ऑलिंपिक के जुमूलांगमा चोटी पर मशाल रिले की गतिविधि में भाग लेने वाले पर्वतारोही और पवित्र अग्नि सुरक्षित रूप से मुख्य शिविर में आए

जुमूलांगमा चोटी पर पेइचिंग ऑलिंपिक मशाल रिले की गतिविधि में भाग लेने वाले पर्वतारोही और पवित्र अग्नि नौ तारीख के तीसरे पहर 5200 मीटर ऊंचाई पर स्थापित मुख्य शिविर में लौट आए।

जुमूलांगमा चोटी पर मशाल रिले पेइचिंग ऑलिंपिक रिले में एक प्रमुख गतिविधि है। आठ तारीख की सुबह चीनी पर्वतारोहण टीम के 12 सदस्यों और सात सहायक कर्मचारियों ने जुमूलांगमा चोटी पर एथेन्स से लाये पवित्र अग्नि से मशाल को प्रज्ज्वलित किया । यह ऑलिंपिक इतिहास में प्रथम बार है कि मशाल जुमूलांगमा चोटी पर पहुंची।

चोटी पर पहुंचने वाली अग्नि ल्हासा में बरकरार रखी जाएगी और इस वर्ष के जून माह में भीतरी इलाके में चल रही मशाल रिले के ल्हासा पहुंचने के बाद उसे उस रिले में इस्तेमाल किये जाने वाली मुख्य अग्नि में मिश्रित किया जाएगा।(श्याओयांग)