चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश में तिब्बती औषधि शास्त्र की अनेक महिला विद्वान उभरी हैं।पहले पुरुषों द्वारा नियंत्रित तिब्बती औषधि जगत में अब महिलाएं अधिकाधिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं।
इधर के वर्षों में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं पुरूष द्वारा नियंत्रित तिब्बती ऑषधि दुनिया में प्रवेश कर रही हैं। उच्च गुणवत्ता वाली महिलाएं तिब्बती औषधि विद्वान बन गयी हैं। तिब्बत स्वायत प्रदेश के तिब्बती औषधि शास्त्र अकादमी ने अनेक महिला तिब्बती औषधि विद्वानों का प्रशिक्षण किया।
तिब्बती औषधि शास्त्र अकादमी के अध्यापक श्री नीमा सरींग ने कहा कि महिला तिब्बती औषधि विद्वानों के उभरने से तिब्बती औषधि व तिब्बती चिकित्सा के इतिहास को बदला गया है। (श्याओयांग)