जापान की राजकीय यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने नौ तारीख को तोक्यो की यात्रा समाप्त करके ओसाका पहुंचकर जापान की वासंती यात्रा जारी रखी। श्री हू चिन थाओ ने उसी दिन ओसाका में ओसाका के गवर्नर हाशिमोटो टोरू और केनसाई क्षेत्र के विभिन्न तबकों के नेताओं से मुलाकात की।
श्री हू चिन थाओ ने बताया कि ओसाका और केनसाई क्षेत्र की इतिहास में चीन के साथ आवाजाही बहुत घनिष्ट है ,जो वर्षों में चीन के साथ जापानी आर्थिक सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता आया है। ओसाका के विभिन्न तबकों ने चीन-जापान मैत्री परम्परा का अनुसरण करते हुए द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए बड़ा योगदान दिया है। चीन इस की प्रशंसा करता है।
श्री हू चिन थाओ ने बलपूर्वक कहा कि ऊर्जा किफायत में जापान का प्रचुर अनुभव है और समुन्नत तकनीक है। इस क्षेत्र में सहयोग की भारी कुंजाइश है। आशा है कि ओसाका और केनसाई क्षेत्र विशेष श्रेष्ठता का उजागर कर चीन के साथ सहोग का सक्रिय विकास करेंगे और द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को निरंतर आगे विकसित करेंगे।
श्री हाशिमोटो टोरू ने ओसाका और केनसाई क्षेत्र की ओर से श्री हू चिन थाओ का भावभीना स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चीन के साथ संबंधों का विकास करने में ओसाका और केनसाई क्षेत्र का योगदान सब से बड़ा है। अब जापान व चीन के बीच रणनीतिक आपसी उदारता वाले संबंधों के विकास ने आइंदे दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण आदान प्रदान के लिए महत्वपूर्ण आधार तैयार किया है। (श्याओयांग)