
तिब्बत स्वायत प्रदेश की विकास व रूपांतरण कमेटी से मिली खबर के अनुसार, इस वर्ष की पहली तिमाही में तिब्बत में महत्वपूर्ण परियोजनाओं का सुभीते से निर्माण हो रहा है। देश ने 3 अरब 60 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी डाली है, जो पिछले वर्ष की तुलना में आठ गुना अधिक है।
तिब्बत स्वायत प्रदेश की विकास व रूपांतरण कमेटी के परिचय के अनुसार, चीनी राज्य-परिषद द्वारा निश्चित वर्ष 2006 से 2010 के बीच निर्मित होने वाली 180 परियोजनाओं में से 159 परियोजनाओं की योजना , कार्यान्वयन प्रस्ताव और प्रारंभिक रुपरेखा पूरी हो चुकी है।
180 परियोजनाओं में छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग को शिकाचे तक विस्तृत करना और आली गुनसा हवाई अड्डे का निर्माण आदि शामिल हैं। चीन की केंद्र सरकार कुल मिलाकर 1 खरब चीनी य्वान की पूंजी डालेगी। (श्याओयांग)
