2008-05-09 18:00:22

श्री हू चिन थाओ ने टोक्यो की यात्रा समाप्त करके ओसाका में वासंती यात्रा जारी रखी

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 9 मई को जापान की राजधानी टोक्यो की यात्रा समाप्त करके अपने विशेष विमान से ओसाका शहर पहुंचकर अपनी वासंती यात्रा जारी रखी।

टोक्यो से रवाना होने से पहले श्री हू चिन थाओ ने जापान के राजा अकिहिटो से बिदा ली।

टोक्यो की यात्रा के दौरान श्री हू चिन थाओ ने राजा अकिहिटो द्वारा उन के लिए आयोजित स्वागत समारोह में भाग लिया और जापान के प्रधानमंत्री श्री फुकुदा यासुओ के साथ बातचीत की। मौके पर दोनों पक्षों ने चीन और जापान के बीच चौथे राजनीतिक दस्तावेज यानि चीन और जापान के बीच रणनीतिक व पारस्परिक हितकारी संबंध को सर्वांगीण रुप से आगे बढाने के संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किए। श्री हू चिन थाओ ने वासेदा विश्वविद्यालय में भाषण भी दिया। उन्होंने चीन में सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद 30 सालों तक के इतिहास व प्राप्त की गई उल्लेखनीय उपलब्धियों का सिंहावलोकन किया और कहा कि चीन जापान संबंध इतिहास की नई शुरुआत पर खड़ा है और इस के सामने विकास के नए अवसर मौजूद हैं। इस के अलावा श्री हू चिन थाओ ने श्री फुकुदा यासुओ के साथ जापान और चीन के युवाओं के बीच मैत्रिपूर्ण आदान-प्रदान वर्ष के उद्धाटन समारोह में भाग लिया। उन्होंने जापान के प्रतिनिधि सदन व सीनेट के अध्यक्षों, मुख्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, दोनों देशों की मैत्रि के लिए योगदान देने वाले स्वर्गीय राजनीतिज्ञों व दोस्तों के परिवरजनों और कुछ जापानी दोस्तों के साथ भी बातचीत की।

(वनिता)