2008-05-09 17:04:10

तिब्बती देशबंधुओं को केंद्र सरकार से अधिकाधिक भत्ता मिला है

इधर के वर्षों में तिब्बत स्वायत प्रदेश को केंद्र सरकार से प्राप्त सहायता निरंतर बढ़ रही है । केंद्र सरकार की सहायता के बहुत भाग सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में डाले गये हैं । तिब्बत में विभिन्न जातियों की जनता को केंद्र सरकार से अधिकाधिक भत्ता प्राप्त हो रहा है ।

पता चला है कि तिब्बत के बोर्डिंग स्कूलों की स्थितियों में बहुत सुधार हुआ है । अल्पसंख्यक जातीय छात्रों को ट्यूएशन फीस मुफ्त होने और निशुल्क पाठ्यपुस्तकें प्राप्त होने के अलावा प्रति माह जीवन भत्ता भी प्राप्त हो रहा है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वित्त ब्यूरो के एक प्रधान के अनुसार वर्ष 2001 से 2005 तक प्रति तिब्बती किसान या चरवाहे को केंद्र सरकार से प्रति साल 400 य्वान प्राप्त हो रहे हैं । आज तिब्बत में 85 प्रतिशत निवासियों को रेडियो और टीवी की सेवा प्राप्त है , संक्रामक और स्थानीय रोगों को कारगर तौर पर काबू में पाया गया है । वर्ष 2006 से 2010 तक केंद्र सरकार द्वारा तिब्बत के विकास में डाले जाने वाली पूंजी की संख्या 100 अरब य्वान तक रहेगी ।