2008-05-09 16:49:02

व्यापक किसान व चरवाहे तिब्बत के विकास के प्रमुख लाभ याफ्त हैं

चीन के प्रमुख समाचार पत्र जन-दैनिक की आठ तारीख की रिपोर्ट के अनुसार चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के गरीबी उन्मूलन कार्यालय के उप निदेशक श्री वांग च्यान ने हाल में संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि व्यापक किसान व चरवाहे तिब्बत के विकास के प्रमुख लाभ प्राप्त समूह हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 1959 में तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार किए जाने के बाद दस लाख से ज्यादा भू-दास खुद के मालिक बन गए हैं। चीन ने तिब्बती किसानों व चरवाहों के जीवन व उत्पादन की स्थिति में सुधार लाने के लिए सिलसिलेवार कदम उठाए हैं। वर्ष 2007 में तिब्बती किसानों व चरवाहों का जीवन स्तर आम तौर पर खुशहाली के स्तर तक पहुंच गया है। वर्ष 2010 तक तिब्बत में किसानों व चरवाहों की औसतन शुद्ध आय चीन की मध्यम पंक्ति में प्रवेश करेगी।

श्री वांग च्यान ने कहा कि नए तिब्बत के विकास से व्यापक किसानों व चरवाहों का वास्तविक कल्याण हुआ है और तिब्बत के प्रति केंद्र सरकार की विशेष गरीबी उन्मूलन नीति ने किसानों व चरवाहों को फायदा पहुंचाया है। (श्याओ थांग)