2008-05-09 16:44:09

14 मार्च को ल्हासा में हुई हिंसक घटना में गंभीर क्षति पहुंचाने वाली यीछुवन वस्त्रों की दुकान एक बार फिर खुल गयी

आठ तारीख को ल्हासा की सब से समृद्ध वाणिज्यिक सड़क पूर्व पेइचिंग सड़क पर 14 मार्च हिंसक घटना में गंभीर रूप से क्षति पहुंचने वाली यी छ्वुन वस्त्रों की दुकान औपचारिक तौर पर पुनः खुल गयी ।

14 मार्च को ल्हासा में हुई हिंसक घटना में हिंसात्मक व्यक्तियों ने यीछ्वुन वस्त्र दुकान को आग जलाकर नष्ट कग दिया था । दुकान में पांच लड़कियों की मृत्यु हुई, और एक लाख 80 हज़ार य्वान की क्षति भी पहुंची।

इस दुकान के जिम्मेदार व्यक्ति थांग छिंगयान ने कहा कि सरकार ने उन्हें कम ब्याज़ वाले दस लाख य्वान का कर्ज प्रदान किया है और वे मकान के किराए और कर वसूलने के क्षेत्र में उदार नीति का उपभोग कर रहे हैं । पांच दुर्भाग्य मृतकों के परिवारों को सरकार ने दो लाख य्वान का विशेष भत्ता दिया है।

ल्हासा शहर के उद्योग व वाणिज्य ब्यूरो की जानकारी के अनुसार शहर के 20 हज़ार निजी व्यापारियों में से अधिकांश लोगों ने अपना व्यापार बहाल किया है, जिस का श्रेय सरकार की नीति व पूंजी समर्थन से अलग नहीं किया जा सकता । (श्याओ थांग)