2008-05-09 16:36:50

तिब्बत में पर्यटन उद्योग में तेजी आ रही है

पहली मई के बाद से तिबब्त स्वायत्त प्रदेश में चीन के भीतरी इलाके के पर्यटकों के लिए पर्यटन सेवा की बहाली हुई, मौसम गर्म होने के साथ-साथ तिब्बत के पर्यटन में भी गर्मी छाने लगी है,और पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी।

हाल में क्वांगचो, शांगहाई और पेइचिंग आदि से ल्हासा तक की रेल गाड़ी में यात्रियों की संख्या पहले से बढ़ गई है । कानसू प्रांत की राजधानी लानचो रेलवे स्टेशन में लोग उत्साह के साथ ल्हासा तक का रेलवे टिकट खरीदते दिखाई देते हैं । कुछ पर्यटकों ने संवाददाता से कहा कि मीडिया से पता चला कि तिब्बत की सामाजिक स्थिति कदम ब कदम बहाल हो रही है, आंशिक पर्यटन स्थल फिर से खुल गए हैं, इस तरह वे तिब्बत की यात्रा करने वाले स्वर्णिम मौके को हाथ से नहीं निकलने देते हैं । (श्याओ थांग)