चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 8 तारीख को जापान के वासेदादेगाकू विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण भाषण दिया ।उन्होंने कहा कि चीन जापान मैत्री दो देशों की जनता का समान कार्य है ।दोनों देशों के युवा चीन जापान मैत्री की जीवनी शक्ति हैं ।चीन जापान मैत्री का भविष्य दोनों देशों के युवाओं पर निर्भर है ।
श्री हू चिन थाओ ने अपने भाषण में कहा कि चीन हमेशा शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलेगा ,जो चीन सरकार और चीनी जनता का रणनीतिक विकल्प है।उन्होंने दोहराया कि चीन सुरक्षा की प्रतिरक्षा नीति अपनाता है और सैन्य होड़ का विरोध करता है ।चीन किसी देश के प्रति सैन्य खतरा नहीं बनेगा।चीन कभी भी प्रभुत्व के लिए कोशिश नहीं करेगा और सैन्य विस्तार नहीं करेगा।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि इतिहास को याद करने का मतलब नफरत बनाए रखने के बजाए सबक लेकर भविष्योन्मुख शांति के मूल्य को समझते हुए इसे बनाए रखना है ताकि दोनों देशों की जनता पीढी दर पीढी मैत्रीपूर्वक रहे और हमेशा शांति का आनंद उठाए ।