2008-05-08 15:24:08

जन-दैनिक के लेख में कहा गया है कि दलाई गुट को सामंजस्यपूर्ण समाज का समर्थन करने के लिए हिंसक गतिविधियों की रचना बंद करनी चाहिए

चीन के प्रमुख समाचार पत्र जन-दैनिक ने आठ तारीख को संपादकीय लेख प्रकाशित कर कहा कि यदि दलाई गुट सच्चे माइने में सामंजस्यपूर्ण समाज का समर्थन करना चाहता है, तो उसे हिंसक गतिविधियों को रचना बंद करना चाहिए ।

लेख में कहा गया है कि चीनी राष्ट्र हमेशा सामाजिक सामंजस्य को महत्व देता है । चीन लोक गणराज्य के बड़े परिवार के एक सदस्य के रूप में दलाई गुट से हाल में इस सामंजस्यपूर्ण विचारधारा को मान्यता देने व समर्थन करने के लिए आह्वान किया गया है।

लेकिन दलाई गुट द्वारा रची गई 14 मार्च हिंसक घटना ने तिब्बती जनता के शांत जीवन को भंग कर दिया , बेगुनाह नागरिकों को हताहत पहुंचाया और तिब्बत के सामाजिक सामंजस्य को भी बर्बाद कर डाला ।

लेख में कहा गया है कि हिंसा से सामंजस्य नहीं पैदा होगा और न ही लोगों के दिल जीते जाएंगे । अगर दलाई गुट सच्चे माइने में सामंजस्यपूर्ण समाज का समर्थन करना चाहता है, तो उसे कम से कम हिंसक गतिविधियों की रचना बंद करनी चाहिए । (श्याओ थांग)