चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने सात तारीख के तीसरे पहर तोक्यो में क्रमशः जापानी लिबरल डैमोक्राडिक पार्टी के नेता बुन्मेइ, न्यू कोमेटो पार्टी के प्रतिनिधि अकिहिरो ऑता, डैमोक्राडिक पार्टी के प्रतिनिदि इचिरो ऑज़ावा, जापानी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शिइ काज़ुओ तथा सोशल पार्टी के अध्यक्ष मिज़ुहो फ़ुकुशिमा से भेंट की ।
श्री हू चिनथाओ ने कहा कि चीन जापान महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं । दोनों देशों के बीच आपसी लाभ वाले रणनीतिक संबंध का विकास दोनों देशों व दोनों देशों की जनता के हित में ही नहीं, एशिया व विश्व की शांति, स्थिरता व विकास के लिए भी मेल खाता है ।
उन्होंने कहा कि चीन और जापान द्वारा जारी सर्वतोमुखी तौर पर आपसी लाभ वाले रणनीतिक संबंध संबंध को आगे बढ़ाने वाले संयुक्त वक्तव्य दोनों देशों के चौथे राजनीतिक दस्तावेज़ है, जो भविष्य में द्विपक्षीय संबंध के विकास के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन करेगा । चीन जापान के साथ राजनीतिक पारस्परिक विश्वास को बढ़ाने, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग व आदान प्रदान को मज़बूत करने, चीन जापान आपसी लाभ वाले रणनीतिक संबंध के नए अध्याय जोड़ने के लिए समान कोशिश करने को तैयार है ।
श्री हू चिनथाओ ने चीन जापान संबंध के विकास को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न पार्टियों द्वारा की गई सकारात्मक कोशिश का उच्च मूल्यांकन किया ।
जापान की विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने श्री हू चिनथाओ की जापान यात्रा का हार्दिक स्वागत किया और दोनों देशों के बीच संपन्न चौथे राजनीतिक दस्तावेज़ का सकारात्मक मूल्यांकन किया । उन्होंने कहा कि वे चीन और जापान के बीच आपसी लाभ व रणनीतिक संबंध के विकास को एक नयी मंजिल पर पहुंचाने को तैयार है । (श्याओ थांग)