2008-05-08 12:37:43
छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन पर यातायात शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 26 लाख यात्रियों ने सफर की है
चीनी समाचार एजेंशी शिनह्वा की आठ तारीख की रिपोर्ट के अनुसार छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात वर्ष 2006 की पहली जुलाई को औपचारिक तौर पर शुरू हुआ, तब से लेकर अब तक कुल 26 लाख यात्रियों ने इस से सफर की। इस रेल मार्ग के जरिए तिब्बत तक 14 लाख टन सामग्री पहुंचायी गयी और तिब्बत से एक लाख 70 हज़ार टन सामग्री बाहर परिवहन की गयी ।
छिंगहाई तिब्बत रेल कंपनी के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि इस वर्ष की पहली तिमाही में छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग ने 3 लाख 20 हज़ार व्यक्तियों को सेवा प्रदान की , जिस की गति में गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में स्थिर वृद्धि बनी रही और माल की मात्रा गत वर्ष की इसी मियाद की तुलना में तीव्र गति से बढ़ी है ।
इस अधिकारी ने कहा कि छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग से छिंगहाई तिब्बत पठार के पर्यटन उद्योग का विकास भारी मज़बूत हुआ है। छिंगहाई तिब्बत पठार के विशेष पठारीय दृश्य, रीति रिवाज़ तथा पारिस्थितिकी दृश्यों से ज्यादा से ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटक परिचित हुए हैं। इस से छिंगहाई प्रांत और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के खान पान, होटल तथा यातायात आदि व्यवसायों को भारी वाणिज्यिक लाभ मिला है । (श्याओ थांग)