संस्कृति और खेल के संगम को बढ़ावा देना हमेशा से ऑलंपियाड की परंपरा रही है। आधुनिक ऑलंपिक चार्टर के अनुसार ऑलंपियाड के तीन प्रमुख भाग हैं खेल, संस्कृति और शिक्षा। तत्वावधान वाला देश ऑलंपिक सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के जरिए न सिर्फ विदेशों में अपनी संस्कृति का प्रचार करता है, बल्कि विदेशों की संस्कृति का आयात भी करता है, जो अन्तरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए मददगार है। वर्ष 2000 सिडनी ऑलंपियाड और वर्ष 2004 एथेन्स ऑलंपियाड दोनों की सांस्कृतिक गतिविधियों में बड़ी सफलता प्राप्त हुई। अब चीनी कलाकारों ने पेइचिंग ऑलंपिक का आह्वान किया। उन की आशा है कि वे विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों के साथ ऑलंपिक खेल समारोह के सफल आयोजन को विभिन्न रंगों से सजा सकेंगे।
पेइचिंग ऑलंपिक सांस्कृतिक गतिविधियों में देशी-विदेशी कार्यक्रम शामिल हैं। मार्च में चीनी सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं, जबकि विदेशी कार्यक्रम 23 जून को शुरू होंगे। रंगा-रंग अभिनय, प्रदर्शन, मंच और बाहरी गतिविधियों से चीनी लोगों और विदेशी मेहमानों को जोशभरा सांस्कृतिक वातावरण महसूस होगा।
चीनी विशेषता वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जिम्मा उठाने वाले चीनी संस्कृति मंत्रालय के अधिकारी श्री यांग शोंग ने कहा कि चीन के विभिन्न क्षेत्रों के कला दलों में अभिनय की प्रस्तुतियां का बड़ा उत्साह है। चुनाव के लिए उन्होंने कुल 500 वरिष्ठ कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। गंभीरतापूर्वक किए गए चुनाव के बाद 150 कार्यक्रमों को चुना गया, जिनमें पेइचिंग ऑपेरा, क्षेत्रीय ऑपेरा, पश्चिमी ऑपेरा शामिल हैं। चीन की विभिन्न अल्पसंख्यक जातियां अपनी-अपनी विशेष जातीय संस्कृति का प्रदर्शन भी करेंगी। श्री यांग शोंग ने कहाः
"वर्तमान गतिविधि की तीन विशेषताएं हैं, पहली व्यापक, वर्तमान गतिविधि 20 मार्च से सितंबर के अंत तक आयोजित होगी, जो छः महीनों तक चलेगी। देश के 100 से अधिक कला दल पेइचिंग के महत्वपूर्ण थियेटरों में अपने 150 कार्यक्रमों की 600 से ज्यादा बार प्रस्तुतियां करेंगे। हर प्रांत, जातीय स्वायत्त प्रदेश व केंद्र शासित शहरों के अपने-अपने कार्यक्रम भी होंगे। दूसरे इन उच्च स्तर के कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर के व जातीय विशेषता के सूचक हैं। और तीसरे समानता, हालांकि सभी कार्यक्रम उच्च स्तर के हैं, लेकिन देश में प्रस्तुतियों तथा प्रदर्शनों के टिकट के दाम कम हैं, जो 50 से 280 य्वान तक होंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इन में भाग ले सकें। इस के अलावा, हम आम लोगों और ऑलंपिक खेल समारोह की तैयारियों में योगदान करने वाले मजदूरों के लिए विशेष प्रस्तुतियां भी करेंगे, ताकि सभी लोगों का गतिविधि में भाग लेना सुनिश्चित किया जा सके।"
10 जून से चीन के फू चेन, स छ्वेन, एन ह्वी और क्वांग चो आदि प्रांतों के 12 मूल्यवान् क्षेत्रीय ऑपेरा पेइचिंग में विशेष रूप से प्रस्तुत किए जाएंगे। इस के अलावा, तिब्बत जाति का थांग खा और हान जाति की कागज़ काट कर बनाई लोक कला आदि का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इन गतिविधियों का आयोजन करने वाले चीनी गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासत संरक्षण केन्द्र के उप स्थाई प्रधान श्री चांग छिंग शान ने कहा कि इन गतिविधियों की भारी जातीय व क्षेत्रीय विशेषता है, जो देखने लायक है। उन्होंने कहाः
"इन गतिविधियों की विशेषताएं हैं लोकतत्व, क्षेत्रीय विशेषता और इन की अपनी विशेष शैली। गतिविधियों में क्षेत्रीय ऑपेरा व जातीय लोक कलाओं के अलावा, अधिकतर राष्ट्रीय गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासत शामिल हैं।"
इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत होगा, कृप्या इसे पढ़े। (ललिता)