2008-05-07 19:40:49

विभिन्न देशों की मीडियाओं ने वासंती यात्रा का सक्रिय मूल्याकन किया

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने छह तारीख से जापान की पांच दिवसीय वासंती राजकीय यात्रा शुरू की।

जापान के तोक्यो टी वी स्टेशन ने छह तारीख के दोपहर को चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की यात्रा की रिपोर्ट दी और कहा कि श्री हू चिन थाओ की वर्तमान यात्रा पिछले दस वर्षों में चीनी राष्ट्राध्यक्ष की प्रथम जापान यात्रा है और नये चीन की स्थापना के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष की दूसरी जापान यात्रा है। रिपोर्ट में कहा गया कि श्री हू चिन थाओ न केवल जापान की यात्रा करेंगे और पांच दिनों तक भी ठहरेंगे। इस से पूर्ण रूप से जाहिर है कि चीन चीन-जापान संबंध के विकास को बड़ा महत्व देता है।

जापान के द दैनिक योमिउरी ने अपनी समीक्षा में बताया कि चीन व जापान के शीर्ष नेताओं की वार्ता दोनों के बीच रणनीतिक आपसी उदारता वाले संबंधों को और मजबूत करेगी।

कोरिया गणराज्य के जुंगांग दैनिक न्यूज ने छह तारीख को लेख जारी करके कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने चीन व जापान के बीच शांति व मैत्री संधि के हस्ताक्षर की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर जापान की यात्रा की, जिस से चीन व जापान के संबंधों का सुधार करने और चीन व जापान के रणनीतिक आपसी उदारता वाले संबंधों के विकास को चतुर्मुखी रूप से आगे विकसित करने के लिए मददगार है।

भारतीय अखबार दैनिक स्टेट्जमन का मानना है कि निसंदेह श्री हू चिन थाओ की वर्तमान पांच दिवसीय जापान यात्रा चीन व जापान द्वारा द्विपक्षीय संबंधों का सुधार व विकास करने का और एक महत्वपू्र्ण कदम है। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040