2008-05-07 17:49:47

तिब्बत स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा कि तिब्बत जून माह से विदेशी पर्यटकों का स्वागत करेगा

तिब्बत स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष श्री छ्यांगबापुनस्वोग ने कहा कि तिब्बत 14 मार्च घटना से पैदा हुए कुप्रभाव को यथाशीघ्र ही मिटाएगा और जून माह के मध्य से ही विदेशी पर्यटकों के आने का स्वागत करेगा।

यह बात श्री छ्यांगबापुनस्वोग ने हाल में ल्हासा शहर में आयोजित तिब्बत की प्रथम तिमाही में आर्थिक संचालन की स्थिति के बारे में एक टी वी भाषण में कही।

स्री छ्यांगबापुनस्वोग ने कहा कि 14 मार्च घटना से पहले तिब्बत की आर्थिक वृद्धि दर मजबूत रही थी। मार्च में 14 मार्च घटना के प्रभाव से तिब्बत की आर्थिक वृद्धि में धीमी आयी। लेकिन, आम तौर पर प्रथम तिमाही का अर्थतंत्र अपेक्षाकृत स्थिर वृद्धि के रूझान पर बरकरार है।

श्री छ्यांगबापुनस्वोग ने कहा कि तिब्बत प्रबल कदम उठाकर जल्दी ही 14 मार्च घटना के कुप्रभाव को मिटाएगा, ताकि तिब्बत में विकास की अच्छी प्रवृत्ति बरकरार रखने की कोशिश की जा सके । (श्याओयांग)