2008-05-07 17:34:41

तिब्बत के साग्या मठ की मरम्मत परियोजना की बहाली

तिब्बत की तीन प्रमुख अवशेष संरक्षण व मरम्मत परियोजनाओं में से एक साग्या मठ की मरम्मत परियोजना का काम हाल में औपचारिक रूप से शुरू हो गयी है।

इस परियोजना के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने परिचय देते हुए बताया कि चूंकि तिब्बत बहुत ऊंचे स्थान पर है और मौसम स्थिति खराब है, इसलिए, एक ही वर्ष में बहुत कम महीनों में मरम्मत का काम किया जा सकता है।

परिचय के अनुसार, वर्तमान मरम्मत साग्या मठ के वर्ष 1073 में स्थापना होने के बाद सब से बड़ी पैमाने वाली मरम्मत है, जिस पर कुल पूंजी 8 करोड़ 66 लाख चीनी य्वान तक लगेगी। (श्याओयांग)