चीनी तिब्बतशास्त्र अनुसंधान केंद्र के इतिहास विभाग के अनुसंधाकर्ता श्री चांग यून ने हाल में संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि परम्परागत तिब्बती संस्कृति चीन की परम्परागत संस्कृतियों का एक महत्वपूर्ण भाग है, जिस का व्यवहारिक गतिविधियों में विकास किया जाना चाहिए ।
श्री चांग यून ने कहा कि तिब्बत की परम्परागत संस्कृति ने लम्बी ऐतिहासिक प्रक्रिया में अनेक श्रेष्ठताए प्राप्त की हैं । प्राचीन शास्त्र, तिब्बती चिकित्सा पद्धति और खगोल आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। हज़ारों वर्षों में सुरक्षित मठ व महल तिब्बती परम्परागत संस्कृति का एक अहम अंग है ।
श्री चांग यून ने कहा कि खुला उपाय अपनाना परम्परागत तिब्बती संस्कृति के विकास को बरकरार रखने का महत्वपूर्ण कारण है । एक हज़ार वर्ष पूर्व तिब्बत की तत्कालीन राजसत्ता थूपो ने सकारात्मक रूप से चीन के भीतरी इलाके, पश्चिम में फ़ारस और अरब तथा दक्षिण में भारत से सीखा था, जिस से तिब्बती चिकित्सा पद्धति की प्रगति हुई व विकास हुआ । (श्याओ थांग)