2008-05-07 15:09:45

पहली अन्तरराष्ट्रीय प्रस्तुति की तिमाही संतोषपूर्वक संपन्न

चीनी राजकीय थियेटर में पहली अन्तरराष्ट्रीय प्रस्तुति की तिमाही संतोषपूर्वक संपन्न हुई। पिछले 100 से ज्यादा दिनों में वहां पर बहुत से चीनी-विदेशी वरिष्ठ कला दलों ने अपनी-अपनी आश्चर्यजनक संगीत प्रस्तुतियां की, जिससे थियेटर के लिए शानदार वातावरण तैयार किया गया और दर्शकों की जोरदार पुष्टि मिली। अन्तरराष्ट्रीय प्रस्तुति की तिमाही के बाद चीनी राजकीय थियेटर के विकास की दिशा पर विभिन्न जगतों ने तवज्जो दी है।

चीनी राजकीय थियेटर नई शताब्दी में चीनी संस्कृति की प्रतिनिधि इमारतों में से एक है, जो पेइचिंग के थ्येन आन मन चौक के पश्चिम में स्थित है। थियेटर का काम पिछले 22 दिसंबर को शुरू हुआ था। 106 दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय प्रस्तुति की तिमाही में विश्व के 51 कला दलों ने विभिन्न कला तरीकों के जरिए 80 से अधिक ऑपेराओं के करीब 200 दृश्य प्रस्तुत किए। अन्तरराष्ट्रीय प्रस्तुति की तिमाही में भाग लेने वाले अभिनय दलों का कला स्तर सर्वोच्च है और बहुत से वरिष्ठ महान संगीतकारों ने इस में भाग लिया।

चीनी राजकीय थियेटर के महा कला निरीक्षक श्री छन च्वो ह्वांग ने प्रस्तुति की तिमाही की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहाः

"न सिर्फ पैमाना, बल्कि कला स्तर की दृष्टि से 100 दिनों तक चलने वाली अन्तरराष्ट्रीय प्रस्तुति की तिमाही चीन की कला इतिहास में अनोखी है। मैं बहुत प्रभावित हूं कि आए हुए सभी संगीतकारों, गायकों, कला दलों, सिंफनी आर्केष्ट्रा और चालकों ने थियेटर की स्थापना की भूरि-भूरि प्रशंसा की और हार्दिक खुशी प्रकट की। थियेटर की पहली प्रस्तुति की तिमाही में भाग लेने पर वे गौरव महसूस करते हैं।"

प्रस्तुति की तिमाही के दौरान महा चालक श्री गेगिएव और श्री सेजी ओजावा ने संवाददाताओं से कहा कि वे थियेटर को लगातार तवोज्जह देते हैं। श्री सेजी ओजावा ने कहाः

"दो-तीन साल पहले मैं यहां आया था, लेकिन उस समय थियेटर का निर्माण समाप्त नहीं हुआ था। आश्चर्यजनक रूप से यह थियेटर इतना महान है।"

अन्तरराष्ट्रीय प्रस्तुति की तिमाही के दौरान करीब 3 लाख 50 हजार दर्शक चीनी राजकीय थियेटर में आए। उन्होंने थियेटर की इमारत के साथ-साथ प्रस्तुत की जाने वाले कला कार्यक्रमों की गुणवत्ता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन का व्यापक विचार है कि थियेटर के निर्माण तथा उस में प्रस्तुतियां शुरू होने से चीन में सांस्कृतिक समृद्धि हो रही है, यह साबित हुआ है। बहुत सी मीडिया संस्थाओं व टिप्पणीकारों का विचार है कि अन्तरराष्ट्रीय प्रस्तुति की तिमाही के बाद थियेटर में प्रस्तुति का उच्च स्तर बनाए रख कर ही उसे चीनी अभिनय कला का प्रतिनिधि बनाया जा सकता है। पेइचिंग में सांस्कृतिक संवाददाता श्री हाउ होंग चे ने कहाः

"राजकीय थियेटर न सिर्फ चीन की कला प्रदर्शित करता है, बल्कि विश्व कला को चीन में ला रहा है। अगर विदेशी लोग चीन आकर चीनी कला देखें, तो सबसे पहले वे राजकीय थियेटर आएंगे। चीनी दर्शकों को देश की प्राचीन कला दिखाने के साथ-साथ विदेशी लोग भी चीन की प्राचीन कला की जानकारी ले सकेंगे।" चीनी राजकीय थियेटर के महा कला निरीक्षक श्री छन च्वो ह्वांग ने कहाः

"अन्तरराष्ट्रीय प्रस्तुति की तिमाही एक उत्सव नहीं है, यह लगातार कायम रहेगा। अगर हम दुनिया का सर्वोच्च कला केन्द्र बनाना चाहते हैं, तो बहुत काम करना पड़ेगा। हम थियेटर को चीन का सर्वोच्च कला भवन बनाएंगे, विदेशों के साथ कला क्षेत्र में आदान-प्रदान का सबसे अच्छा मंच बनाएंगे और कला शिक्षा देने वाली जगह भी बनाएंगे।"

वर्तमान में चीनी राजकीय थियेटर में ऑलंपिक प्रस्तुति की तिमाही के लिए 120 से ज्यादा ऑपेराओं के 250 से अधिक दृश्यों की तैयारियां संपन्न हुई हैं और डेढ़ महीनों तक चलने वाला सिंफनी आर्केष्ट्रा इस महीने के अंत में शुरू होगा। चीन स्थित फ्रांसीसी दूतावास, ब्रिटिश रॉयल थियेटर आदि संस्थापनों ने क्रमशः कहा है कि वे चीनी राजकीय थियेटर के साथ दीर्घकालीन व स्थाई सहयोग करेंगे। (ललिता)