2008-05-07 13:52:10

श्री हू चिन थाओ ने क्रमशः जापान के राजा व प्रधान मंत्री के साथ वार्ता की

जापानी राजा अकिहितो ने सात मई की सुबह चीनी राष्ट्राध्यक्ष के सम्मान में एक रस्म आयोजित की । इस के बाद श्री हू चिन थाओ और प्रधान मंत्री यासुओ फुकुदा के साथ वार्ता की ।

स्थानीय समय के अनुसार सात मई की सुबह नौ बजे जापानी राजा अकिहितो ने राजमहल में श्री हू चिन थाओ के सम्मान में एक रस्म की । रस्म की समाप्ति के बाद राजा अकिहितो और श्री हू चिन थाओ के बीच भेंट हुई।

फिर श्री हू चिन थाओ और यासुओ फुकुदा के बीच वार्ता हुई। दोनों देशों के नेताओं ने चीन जापान रणनीतिक व पारिस्परिक लाभ वाले संबंधों की नयी स्थिति के लिये रणनीतिक व दूरगामी दृष्टि से दोनों देशों के भावी विकास की रूपरेखा तैयार किया , नयी परिस्थिति में दोनों देशों के संबंधों के विकास का महत्वपूर्ण निर्देशक उसूल स्पष्ट किया और दोनों देशों के बीच मध्यम व दीर्घकालिक व्यवहारिक सहयोग की दिशा और महत्वपूर्ण क्षेत्र सुनिश्चित किया तथा चीन जापान संबंधों के दीर्घकालिक व सुस्थिर विकास का ढांचा बना दिया।

श्री हू चिन थाओ ने 6 मई को जापान की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा शुरु की । पिछले दस सालों के वाद यह किसी चीनी राष्ट्राध्यक्ष की प्रथम जापान यात्रा ही है । उन्हों ने उसी दिन जारी बयान में यह आशा जतायी कि मौजूदा यात्रा के जरिये आपसी विश्वास , मैत्री और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और समान रूप से चीन जापान रणनीतिक व पारिस्परिक लाभ वाले संबंध के विकास की नयी स्थिति तैयार की जायेगी ।