जापान की राजकीय यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने छह तारीख को चीन व जापान के संबंधों के सामान्यीकरण में योगदान प्रदान करने वाले जापानियों की संतानों से मुलाकात की।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि आप लोगों के पितामह चीनी जनता के पुराने मित्र हैं और चीन व जापान के मैत्रीपूर्ण कार्य के संस्थापक भी हैं। उन्होंने चीन व जापान की मैत्री पर दृढ़ विश्वास करके युद्ध के बाद चीन व जापान के संबंधों की बहाली व विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान किया था।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि हाल में चीन व जापान के संबंध नये इतिहास की शुरूआत पर खड़े हैं और विकास के नये मौकों का सामना कर रहे हैं। उन की वर्तमान यात्रा का मकसद जापान के विभिन्न तबकों के साथ चीन व जापान के बीच रणनीतिक आपसी उदारता वाले संबंधों की रचना करना है। (श्याओयांग)