2008-05-06 19:04:22

जुमूलांगमा पर्वत चोटी पर चढ़ने के लिए पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले में भाग लेने वाले मशाल धारकों की नामसूची निश्चित

चीनी पर्वतारोही दल के प्रेस प्रवक्ता श्री चांग जी च्यैन ने छह मई को जुमूलांगमा पर्वत चोटी पर पर्वतारोहण के रोंगबो शिविर में औपचारिक रूप से लोगों के सामने पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले के जुमूलांगमा पड़ाव में भाग लेने वाले मशाल धारकों की नामसूची जारी की।

पर्वतारोही दल में कुल 36 सदस्य हैं, जिन में पांच कोच हैं। वे लोग अलग-अलग तौर पर तिब्बत जाति, हान जाति, थूचा जाति और थु जाति से आये हैं, जिन में तीन महिला सदस्य भी हैं।

अभी तक जुमूलांगमा चोटी पर चढ़ने की तिथि की घोषणा नहीं की गयी है।(श्याओयांग)