2008-05-06 18:25:03

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत में आयोजित हुई

4 से 6 मई तक पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले दक्षिण चीन के हाई नान प्रांत के अनेक शहरों में आयोजित हुई।

4 मई को सुबह ऑलंपिक मशाल की अग्नि हाईनान प्रांत के प्रसिद्घ पर्यटन शहर सान या में जलाई गई, जो प्रतीक है कि पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले औपचारिक रूप से चीन के भीतरी इलाके में शुरु हो गई है। मशहूर चीनी स्केटिंग खिलाड़ी यांगयांग प्रथम मशाल धारक बनीं। सानया शहर में मशाल रिले की कुल लम्बाई 30 किलोमीटर है, जिसे पूरा करने में 11 घंटे लगे।

5 मई को पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले हाईनान प्रांत के वुचीशान, वाननिंग और छूंगहाई तीन शहरों के 5 स्थलों में चली । 208 मशाल धारकों ने सफलता से मशाल की अग्नि वुचीशान से वाननिंग होकर छूंगहाई पहुंचाई है।

5 मई को सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले हाईनान प्रांत की राजधानी हाईको शहर में शुरु हुई। हाईको शहर हाईनान प्रांत में आयोजित मशाल रिले का अंतिम शहर है।

(वनिता)