2008-05-06 16:04:08

सछ्वान की शीछ्यू कांउटी के मठों के आचार्यों ने कहा कि हिंसक अपराधिक गतिविधि धार्मिक सिद्धांत का उल्लंघन है

हाल में चीन के सछ्वान प्रांत के कानज़ी तिब्बती स्वायत्त प्रिफैक्चर की शीछ्यू कांउटी के तिब्बती बौद्ध धर्म के विभिन्न मठों के कुछ आचार्यों ने कहा कि हिंसक अपराधिक गतिविधि धार्मिक सिद्धांत का उल्लंघन है । विभिन्न जातियों को एक होकर वर्तमान के सुखमय जीवन को मूल्यवान समझना चाहिए ।

जीवित बुद्ध चिमेद दोर्ग्याइ ने कहा कि हर दिन वे 14 मार्च को ल्हासा में हुई तोड़फोड़, लूटमार और आगजनी वाली हिंसक घटना में मारे गए बेगुनाह लोगों के लिए सूत्र जपा कर प्रार्थना करते हैं । उन की आशा है कि इस प्रकार की घटना कभी नहीं घटित होगी, देश शांत होगा और जनता सुखमय होगी ।

जीवित बुद्ध दोब्लेब ने कहा कि उन्होंने पुराना और नया समाज देखा है। पुराने जमाने में उन्होंने साइकिल भी नहीं देखी थी । लेकिन आज चरवाहों के पास मोटर साइकिल ही नहीं, कारें भी हैं । आज का जीवन बहुत अच्छा है और इसे मूल्यवान समझना चाहिए ।

शीछ्यू कांउटी छिंगहाई प्रांत और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश को जोड़ती है, समुद्री सतह से उस की औसत ऊंचाई 4500 मीटर से अधिक है। सारी कांउटी की सत्तर हज़ार जन संख्या में 95 प्रतिशत तिब्बती हैं । चालू वर्ष में इस कांउटी को अभूतपूर्व बर्फ़बारी विपदा का सामना करना पड़ा। स्थानीय सरकार ने राहत कार्य के लिए हर संभव कोशिश की, जिस से सारी कांउटी में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई । (श्याओ थांग)