जापान सरकार के निमंत्रण पर अखिल चीन युवा संघ का 200 लोगों से गठित चीनी युवा शिष्टमंडल चार मई को जापान की यात्रा पर रवाना हुआ , शिष्टमंडल जापान में एक हफ्ते तक ठहरेगा और जापानी युवाओं के साथ रंगबिरंगी मित्रता गतिविधियां करेगा , जापान के मशहूर कारोबारों का दौरा करेगा और चीनी जापानी युवा किशोर मैत्रीपूर्ण आदान प्रदान वर्ष के उद्घाटन समारोह में भाग लेगा ।
चार तारीख की सुबह , चीनी युवा शिष्ट मंडल के सदस्य पेइचिंग के राजधानी हवाई अड्डे पर पहुंचे और जापानी यात्री विमान पर सवार हो गए , जहां जापानी एयर लाइन्स के कर्मचारियों द्वारा भावभीना स्वागत और सत्कार किया गया , जिस से उन्हें जापानी मित्रों का गहरा उत्साह और सदभाव महसूस हुआ ।
हवाई यात्रा के दौरान विमान में जापान में पेइचिंग ओलिंपिक मशाल रिले का विडियो टेप दिखाया गया , रिले के दौरान चीनी छात्रों और जापानी मित्रों में व्यक्त हुए असाधारण समर्थन और उत्साह से शिष्ट मंडल के सदस्य बहुत प्रभावित हुए । उन की आशा है कि चीन जापान मित्रता भावी मैत्रीपूर्ण वातावरण में और अधिक विकसित होगी।
उसी दिन की रात , जापान चीन संघ , जापानी युवा परिसंघ तथा जापान चीन मैत्री भवन के मेजबानों ने चीनी युवा शिष्ट मंडल के स्वागत में भव्य भोज दिया ।
इस से पहले , तीन तारीख को चीन स्थित जापानी दूतावास ने चीनी युवा शिष्ट मंडल को विदा देने के लिए भोज दिया था और जापानी मीडिया एन एच की आदि ने इस गतिविधि के बारे में जोरदार प्रचार प्रसार किया , जिस से जापान में बड़ी प्रतिक्रियाएं हुईं ।