2008-05-06 08:48:00
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा कि तिब्बती जनता के चिंतापरक व वस्तुगत सवालों का समाधान किया जा रहा है
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्री गिआंगबा पुन्सोक ने हाल में कहा कि स्वायत्त प्रदेश हमेशा जन जीवन पर ध्यान देता आया है और विकास में प्राप्त उपलब्धियों को सारे नागरिकों तक पहुंचा देता है । व्यापक जनता के चिंतापरक व वस्तुगत सवालों का समाधान कारगर रूप से किया जा रहा है ।
सूत्रों के अनुसार, वर्ष 1985 से ही तिब्बत के स्कूलों में किसानों व चरवाहों के बच्चों के लिए मुफ्त खाना, मुफ्त रहना और मुफ्त पढ़ाई वाली नीति अपनायी जा रही है । इस के अलावा, रिहायशी मकान और चिकित्सा क्षेत्र में तिब्बती नागरिकों, विशेष कर अधिकांश जन संख्या वाले किसानों व चरवाहों ने उदार मुफ्त सेवा नीति का उपभोग किया है।
वर्ष 2007 तक तिब्बत में कुल पांच लाख 70 हज़ार किसान व चरवाहा परिवारों को सुरक्षित रिहायशी मकान मिल चुके हैं ।
चिकित्सा के क्षेत्र में तिब्बत के शत प्रतिशत किसानों व चरवाहों की मुफ्त इलाज पर आधारित चिकित्सा गारंटी की जा रही है । (श्याओ थांग)