2008-05-05 18:07:49

तिब्बत के लिनची प्रिफेक्चर में गैर-भौतिक संस्कृति संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा

चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के लिनची प्रिफेक्चर के संबंधित विभाग से मिली खबर के अनुसार, लिनची को सहायता देने वाला फूच्येन प्रांत इस वर्ष लिनची प्रिफेक्चर को 50 लाख चीनी य्वान की विशेष सहायता पूंजी देगा, ताकि लिनची प्रिफेक्चर की मशहूर इमारत नीयांग बंगले को दक्षिण पूर्वी तिब्बत का गैर-भौतिक संस्कृति संग्रहालय बनाया जाए।

ध्यान रहे, दक्षिण पूर्वी तिब्बत का लिनची प्रिफेक्चर एक सुन्दर पर्यटन स्थल है, जहां पीढ़ी दर पीढ़ी तिब्बती, हान, मनबा, लोबा, ह्वेई, नू, दूलोंग और लीसू आदि जातियां रहती हैं। यहां रंग-बिरंगे रीति रिवाज और विभिन्न विशेषता वाली जातीय संस्कृति है।

लिनची प्रिफेक्चर की राजधानी बाई कस्बा का नीयांग बंगला तिब्बती जातीय संस्कृति की विशेषता वाली इमारत है। लिनची की स्थानीय संस्कृति व पर्यटन विभाग का यह मानना है कि नीयांग बंगले को एक विशेष संग्रहालय बनाने से न केवल नीयांग बंगला गहरी तिब्बती संस्कृति का माहौल पैदा कर सकता है, बल्कि दक्षिण पूर्वी तिब्बत की गैर-भोतिक सांस्कृतिक धरोहरों व लिनची प्रिफेक्चर की विशेष जातीय रीति रिवाजों व संस्कृति का प्रसार करने और पर्यटन कार्य को आगे विकसित करने के लिए भी मददगार सिद्ध होगा। (श्याओयांग)