2008-05-05 17:18:28

चीनी केंद्र सरकार के संबंधित विभाग के अधिकारियों और दलाई लामा के व्यक्तिगत प्रतिनिधियों के बीच संपर्क हुआ

दलाई लामा के बार-बार अनुरोध पर चीन की केंद्रीय सरकार के संबंधित विभाग के अधिकारी श्री चू वेइछ्वुन और सिटर ने चार तारीख को दक्षिण चीन के शनजङ शहर में दलाई लामा के निजी प्रतिनिधि लोडी ग्यारि और केल्सांग ग्याल्त्सन के साथ संपर्क किया ।

श्री चू वेइछ्वुन और श्री सिटर ने कहा कि दलाई लामा के प्रति चीन की केंद्र सरकार की नीति हमेशा की तरह स्पष्ट है, दलाई पक्ष के साथ संपर्क करने व विचार मशविरा करने का द्वार सदा के लिए खुला हुआ है।

लोडी ग्यारि और केल्सांग ग्याल्त्सन ने संबंधित सवालों पर अपने विचार प्रकट किए और कहा कि वे विस्तृत रूप से मौजूदा संपर्क की स्थिति दलाई लामा को बताएंगे ।

श्री चू वेइछ्वुन और श्री सिटर ने लोडी ग्यारि द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया और उन दोनों प्रतिनिधियों के साथ आगे संपर्क व विचार मशविरे पर विचारों का आदान-प्रदान किया और उचित समय पर एक बार फिर संपर्क करने की मंजूरी दी ।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने चार तारीख को पेइचिंग में स्थित 16 जापानी मीडिया संस्थाओं के संवाददाताओं के साथ एक संयुक्त साक्षात्कार में कहा कि चीन की केंद्र सरकार के संबंधित विभाग ने इसी दिन दलाई लामा के निजी प्रतिनिधियों के साथ संपर्क व विचार मशविरा किया है। उन्होंने सदिच्छापूर्ण रूप से आशा जतायी कि दलाई पक्ष मातृभूमि का विभाजन करने, हिंसक घटनाओं को रचने और पेइचिंग ऑलंपियाड को तोड़ने की गतिविधि को बंद करने के लिए वास्तविक कदम उठाएंगे, ताकि अगली बार के विचार मशविरे के लिए अनुकूल स्थिति तैयार हो सके । (श्याओ थांग)