2008-05-04 17:32:50

पेइचिंग ऑलिंपिक मशाल रिले सानया में आयोजित

चार मई की सुबह पेइचिंग ऑलिंपिक मशाल दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के सानया शहर में प्रज्जवलित किया गया, यह इस बात का द्योतक है कि चीन के भीतरी इलाके में ऑलिंपिक मशाल रिले की गतिविधि औपचारिक रूप से शुरू हुई है।

सानया शहर के फंड ह्वांग द्वीप के ऑलिंपिक चौक पर एक शानदार रस्म का आयोजन किया गया। चीनी मशहूर स्केटिंग खिलाड़ी यांगयांग प्रथम मशाल धारक बनीं। सानया शहर में मशाल रिले की कुल लम्बाई 30 किलोमीटर है, जिसे तय करने में 11 घंटें लगेंगी और 208 मशाल धारक रिले में भाग लेंगे।

ध्यान रहे, सानया शहर चीन के सब से दक्षिणी भाग में स्थित शहरों में से एक है, और चीन का मशहूर समुद्रतटीय पर्यटन शहर भी है। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040