रूस की नोवोस्टी प्रेस एजेंसी ने 1 मई को जारी एक लेख में कहा कि चीन के बाहर के संगठनों को चीन, तिब्बत व तिब्बती बौद्ध धर्म के बारे में जानकारी बहुत कम है। लेख में जोर देते हुए कहा कि तिब्बत में धार्मिक स्वतंत्रता पर कोई परिसीमन नहीं है और तिब्बत हमेशा चीन का सुरक्षित क्षेत्र रहा है।
चीन में करीब 20 सालों तक रहने वाली कनाडा की लेखक सुश्री लिसा कार्डुछी ने हाल में एक लेख जारी कर कहा कि बहुत से पश्चिमी लोग तिब्बत सवाल पर पक्षतापूर्ण रुख अपनाते हैं। सुश्री लिसा कार्डुछी ने अपने असली अनुभवों से तिब्बत में हुए भारी परिवर्तन का वर्णन किया । (ललिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |