2008-05-02 16:43:04

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले हांग कांग में शुरू हुई

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले 2 तारीख की सुबह चीन के हांग कांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में शुरू हुई ।

हांग कांग चीन की प्रादेशिक भूमि में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले का पहला पडाव है ।इस से पहले पेइचिंग ऑलंपिक पवित्र मशाल की रिले दौड पांच महाद्वीपों के 19 विदेशी शहरों में चली थी ।वर्ष 1964 के बाद यह दूसरी बार है कि ऑलंपिक पवित्र मशाल हांग कांग पहुंची है।

हांग कांग में पेइचिंग ऑंलपिक मशाल रिले की लंबाई 26 किलोमीटर है और कुल 120 मशाल धारक इस में भाग ले रहे हैं ।हांग कांग की प्रथम ऑलंपिक स्वर्ण पदक विजयेता ली ली शां मशाल रिले का पहली मशाल धारक है ।

हांग कांग में ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि के बाद पेइचिंग ऑलंपिक मशाल चीन के मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में रवाना होगी ।