सुन पिन के परिचय के अनुसार वर्तमान में एवरेस्ट पर चढ़ने के बीस रास्ते हैं। दक्षिणी ढाल व उत्तरी ढलान के विभिन्न रास्तों में कमी व श्रेष्ठता है। मौजूदा मशाल रिले में मशाल धारक उत्तरी ढलान से एवरेस्ट पर चढेंगे।
मशाल धारक कौन होंगे,इस पर सुन पिन ने कहा कि उन्होंने इस का फैसला नहीं किया है। लेकिन उन्होंने यह संकेत किया कि मशाल धारक तिब्बती जाति व हान जाति के व्यक्तियों से गठित होंगे, जिन में संभवतः कुछ महिलाएं भी होंगी।(रूपा)