चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष चा छिंग लिन ,चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य ली चांग छुएं व चो योंग खांग समेत चीनी नेताओं ने 30 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित बडी प्रदर्शनी तिब्बती की कल और आज देखी ।
इस प्रदर्शनी में 160 वस्तुएं व चार सौ फोटो प्रदर्शित हैं ,जो पुराने तिब्बत के पिछडेपन व नये तिब्बत के विकास को प्रतिबिंबित करते हैं ।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष चा छिंग लिन ने प्रदर्शनी देखते समय कहा कि तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के पचास वर्षों में केंद्रीय सरकार व अन्य क्षेत्रों की जनता की सहायता और तिब्बत की विभिन्न जातियों की समान कोशिशों से तिब्बती समाज का कायापलट हुआ है। आज का तिब्बत इतिहास में सब से अच्छे दौर से गुज़र रहा है ,जहां आर्थिक विकास हो रहा है ,राजनीतिक स्थिरता बनी हुई है ,जातीय एकता मजबूत हो रही है और जनजीवन का निरंतर विकास हो रहा है ।