2008-05-01 16:45:07

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल का स्वागत

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने 30 अप्रैल की शाम को चार बजे जेन शा जुन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित एक भव्य रस्म में 5 महाद्वीपों में 37 दिनों की रिले के बाद चीन वापस लौटने पर पेइचिंग ऑलंपिक मशाल की पवित्र अग्नि का स्वागत किया।

हांगकांग के राजनीतिक विभाग के प्रधान श्री थांग इंग न्येन ने भाषण देते हुए कहा कि मशाल की पवित्र अग्नि ऑलंपिक का सर्वोच्च प्रतीक है, जो आशा, सपना और शांति की प्रतिनिधि है। हांगकांग मशाल रिले के सुव्यवस्थित होने को सुनिश्चित करेगा। ऑलंपिक मशाल की वापसी के बाद पहले पड़ाव के रूप में हांगकांग में तैयारियां हो गई हैं। 2 मई को हांगकांग अपनी विशेषता से दुनिया को अपने दृश्य व भावना दिखाएगा।

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल की पवित्र अग्नि 30 अप्रैल को तीसरे पहर 14 बजे वियतनाम के हो च मिन्ह शहर से हांगकांग के जेन शा जुन के सांस्कृतिक केंद्र पहुंची। मशाल रिले 2 मई को सुबह साढ़े 10 बजे हांगकांग के जेन शा जुन के संस्कृति केंद्र में शुरू होगी और जुन लोंग, शिन जेइ, कांगडाओ से गुज़र कर शाम को जिन जी जिंग मैदान पहुंचेगी।

हांगकांग में मशाल रिले के बाद पवित्र अग्नि मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र पहुंचेगी। (ललिता)