2008-04-30 18:15:11

चीनी लोग ऑलंपिक के सहारे मुस्कराते हुए दुनिया की ओर उन्मुख होंगे

30 अप्रैल को पेइचिंग ऑलंपिक की उलटी गिनती में 100 दिन बाकी हैं। 30 अप्रैल को जारी जन-दैनिक ने इस के बारे में एक संपादकीय जारी कर कहा कि चीनी लोग ऑलंपिक के सहारे मुस्कराते हुए दुनिया की ओर उन्मुख होंगे।

संपादकीय में कहा गया है कि हालांकि कुछ बदनियत लोग पेइचिंग ऑलंपिक में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस से ऑलंपियाड पर विश्व लोगों की दृढ़ खोज नहीं बदलेगी और ऑलंपिक के सफल आयोजन का चीनी लोगों का दृढ़ संकल्प भी नहीं बदलेगा। पेइचिंग ऑलंपिक से चीनी सभ्यता और दुनिया के विभिन्न देशों की सभ्यताओं के बीच संपर्क को एक मौका मिलेगा। चीनी लोग मुस्कराते हुए दुनिया की ओर उन्मुख होंगे और दुनिया भी मुस्कराते हुए चीन की ओर उन्मुख होगी।

संपादकीय में कहा गया है कि पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारियां अंतिम चरण में दाखिल हुई हैं और विभिन्न तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं। चीन सरकार और चीनी जनता दुनिया को एक विशेषता वाले और उच्च स्तर के ऑलंपिक खेल समारोह देने पर विश्वस्त हैं। (ललिता)