2008-04-30 17:27:35

पेइचिंग ऑलंपिक पवित्र अग्नि हांगकांग पहुंची

30 अप्रैल की शाम की 14 बजे पेइचिंग ऑलंपिक पवित्र अग्नि विशेष विमान से वियतनाम की राजधानी हो ची मिन्ह शहर से रवाना होकर चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में पहुंची।

मशाल रिले 2 मई को हांगकांग में शुरू होगी। इस से पहले मशाल रिले बाहरी देशों के 19 शहरों में सफलतापूर्ण रूप से संपन्न हुई है।

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र स्थित चीनी केंद्रीय सरकार के संर्पक कार्यालय के अधिकारी काओ यी रेन, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के नागरिक मामलात ब्यूरो के प्रधान श्री जेंग डेइ छेंग, हांगकांग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के प्रधान श्री हो जेंग थिंग आदि सौ व्यक्तियों ने हवाई अड्डे पर पवित्र अग्नि का स्वागत किया।

मशाल रिले 2 मई की सुबह को हांगकांग के जेन शा जुन के संस्कृति केंद्र में शुरू होगी और जुन लोंग, शिन जेइ, कांगडाओ से गुज़र कर शाम को जिन जी जिंग मैदान पहुंचेगी।

मौजूदा रिले की कुल लम्बाई 25 किलोमीटर होगी और कुल 120 मशाल धारक इस में भाग लेंगे।(रूपा)