2008-04-29 18:56:51

29वें ऑलंपिक खेल समारोह के लिए सुरक्षा गारंटी केन्द्र का समारोह पेइचिंग में आयोजित

पेइचिंग ऑलंपिक की उलटी गिनती में 100 दिन बाकी बचने पर 29वें ऑलंपिक खेल समारोह के लिए सुरक्षा गारंटी संचालन केन्द्र ने 29 अप्रैल को एक समारोह का आयोजन किया। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी के सदस्य श्री चो योंग खांग ने समारोह में सुरक्षा गारंटी व्यक्तियों को झंडा सौंपा।

श्री चो योंग खांग ने पेइचिंग ऑलंपिक सुरक्षा गारंटी काम के बारे में रिपोर्ट सुनने के बाद कहा कि ऑलंपिक सुरक्षा गारंटी काम अच्छी तरह करना विशेषता वाले व उच्च स्तरीय ऑलंपिक के आयोजन का आधार है। सुरक्षा गारंटी काम से पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के सफल आयोजन के लिए बेहतर वातावरण तैयार किया जाएगा। (ललिता)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040