2008-04-29 18:17:44

पहली तिमाही में तिब्बत के उत्पादन का कुल मूल्य गत वर्ष की इसी अवधि से 10.4 प्रतिशत अधिक

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांख्यिकी ब्यूरो ने 29 अप्रैल को एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि पहली तिमाही में तिब्बत के उत्पादन का कुल मूल्य 7 अरब 60 करोड़ य्वान हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 10.4 प्रतिशत अधिक है।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांख्यिकी ब्यूरो के संबंधित अधिकारी ने कहा कि पिछली जनवरी और फरवरी में राष्ट्रीय अर्थतंत्र के तेज विकास के कारण तिब्बत में अर्थतंत्र में स्थिरता व तेज विकास की स्थिति बनी रही। लेकिन 14 मार्च की गंभीर हिंसक घटना से तिब्बत के अर्थतंत्र पर कुप्रभाव पड़ा है। (ललिता)