2008-04-28 18:37:56

तिब्बत का सेरा मठ 28 तारीख से नागरिकों के लिए खुला

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में 14 मार्च हिंसा घटना के बाद अस्थाई तौर पर बंद तिब्बती बौद्ध धर्म का मशूहर मठ सेरा मठ 28 तारीख को नागरिकों व यात्रियों के लिए खुल गया।

सेरा मठ तिब्बत के तीन बडे मठों में से एक है । 14 मार्च के बाद यात्रियों की सुरक्षा के ख्याल से वह अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था।तिब्बत में सामाजिक व्यवस्था सामान्य होने के बाद 28 तारीख से सेरा मठ धर्मअनुयायिशों व यात्रियों के लिए खुलने लगा है ।