2008-04-28 17:43:28

होचीमिन्ह शहर शांति व मैत्री के नाम से पेइचिंग ऑलंपिक मशाल का स्वागत करेगा

29 तारीख को पेइचिंग ऑलंपिक पवित्र अग्नि वियतनाम के प्रथम बड़े शहर हूचीमिन्ह शहर पहुंचेगी । यह मशाल रिले का 19वां पड़ाव होगा । हूचीमिन्ह शहर के संबंधित पक्ष ने 27 तारीख को कहा कि इस शहर ने पेइचिंग ऑलंपिक मशाल के आगमन की खूब तैयारियां समाप्त कीं । सुनिए इस संदर्भ में एक रिपोर्ट

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल के आनमन के पूर्व हूचीमिन्ह शहर के प्रमुख सड़कों पर"साम्जस्यपूर्ण यात्रा","दिल की अग्नि को ज्वलित करे सपनों का स्थानातरण करे"और"हूचीमिन्ह शहर पेइचिंग ऑलंपिक मशाल का स्वागत" आदि पोस्टर लगाया गया । जिन से जाहिर है कि इस तीन सौ वर्ष पूराने इतिहास वाला शहर अपने इतिहास में प्रथम ऑलंपिक पवित्र अग्नि के आगमन की तैयारी कर चुकी है । वास्तव में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल के स्वागत के लिए हो चीमिन्ह शहर ने आठ माह पूर्व संबंधित तैयार करने लगा और विशेष तौर पर वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिला संयोजन समिति की स्थापना की । शहर के उप मेयर ट्रान गुआंगविन्ह समिति के उध्यक्ष है । उन्होंने 27 तारीख को आयोजित न्यूज़ ब्रिफिंग में कहा:

"हमारे यहां पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले की सेवा करने वाले विभागों में मशालधारक चुनने वाला विभाग, मशाल रिले रास्ते विभाग, न्यूज़ केंद्र, सुरक्षा विभाग, रिसेप्शन विभाग और विज्ञापन विभाग आदि शामिल हैं । हमारे कार्यों के प्रति होचीमिन्ह शहर के विभिन्न विभागों के भारी समर्थन प्राप्त किए ।"

आठ महीनों की तैयारी के दौरान होचीमिन्ह शहर की ऑलंपिक मशाल संयोजन समिति, पेइचिंग ऑलंपिक संयोजन कमेटी और वियतनामी ऑलंपिक समिति ने तीन बार वार्ता की । इस के साथ ही उस ने सहयोग व्यापारियों व संबंधित विभागों के साथ अनेक बार समन्वय कार्य सम्मेलन आयोजित किया । वर्तमान में ऑलंपिक मशाल रिले के सभी तैयारी कार्य समाप्त किए । इस शहर के नागरिक जोशिलेपूर्ण रूप से ऑलंपिक मशाल के आगमन का इन्तज़ार कर रहे हैं । श्री ट्रांग गुआंगविन्ह ने कहा:

"अब तक ऑलंपिक मशाल रिले की संबंधित गतिविधियों की तैयारी पूरी हो गई । 60 मशालधारक चुने गए, मशाल रिले की काफिले, रिले के तरीके, सेवा दल, मशाल रिले की शुरूआति रस्म और समापन रस्म, विशेष कर मशाल रिले के बाद आयोजित साठ मीनट वाली गतिविधि आदि सब की तैयारी कर चुकी है ।"

सूत्रों के अनुसार ऑलंपिक मशाल रिले होचीमिन्ह शहर के थिएटर से शुरू होगी, जिस के रास्ते की लम्बाई 13 किमोमीटर है और अंत में मशाल शहर के सातवें फौजी क्षेत्र स्थित व्यायामशाले तक पहुंचेगी । 60 मशालधारकों में पांच चीनी शामिल हैं, वे अलग-अलग तौर पर वियतनाम स्थित चीनी राजदूत हू छ्यानवन, वियतनाम स्थित चीनी जनरल कांसुलर श्यू मिंगल्यांग और हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों तथा थाईवान प्रांत की पूंजी वाले कारोबारों के अन्य तीन प्रतिनिधि हैं ।

हूचीमिन्ह शहर के खेलकूद ब्यूरो के निदेशक, पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले संयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री न्गुयेन होआंग नांग एक मशारधारक के रूप में 29 तारीख को आयोजित मशाल रिले में भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले के शहरों में से एक के रूप में हूचीमिन्ह शहर वियतनामी जनता तथा इस शहर के नागरिकों के शांतिप्रेमी व खेलकूद प्रेमी भावना दिखाएगा । क्योंकि ऑलंपिक पवित्र अग्नि शांति का चिह्न ही है । उन्हों ने कहा:

"पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह चीन में आयोजित वैश्विक शानदार समारोह है । ऑलंपिक का सब से महत्वपूर्ण मकसद विभिन्न देशों के बीच मैत्री व सहयोग का आदान प्रदान करना है । वर्ष 1896 में प्रथम ऑलंपिक खेल समारोह के आयोजन के बाद से लेकर आज तक की एक शताब्दी से ज्यादा समय में ऑलंपिक मशाल शांति, एकता वाली खेल भावना व विश्व की विभिन्न जातियों की मैत्री का प्रतिक है ।"

परिचय के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिला 29 तारीख को हू चीमिन्ह शहर में आयोजित होगा, इस के बाद मशाल रिला चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में की जाएगी।(श्याओ थांग)